Fastest Triple Hundreds Record in Test: हम आपके लिए उन 5 दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी जमाई हैं.
Fastest Triple Hundreds Record in Test: किसी भी बल्लेबाज के लिए टेस्ट में शतक जमाना खास होता है. अगर कोई दोहरा शतक बना तो यह और भी स्पेशल फीलिंग होती है. वहीं तिहरा शतक लगाना हर एक बल्लेबाज का सपना होता है, इस सपने को कुछेक बल्लेबाजों ने ही जिया है. टेस्ट फॉर्मेट में बल्लेबाज समय लेकर रन बनाते हैं. यानी बहुत धीरे रन बनते हैं. ऐसे में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाला बल्लेबाज हमेशा ही स्पेशल होता है.
टेस्ट क्रिकेट में तेजी से रन बनाते हुए ट्रिपल सेंचुरी लगाना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन 5 ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने इसे आसानी से पूरा करके दिखाया है. इस लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी जमाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
वीरेंद्र सहवाग (भारत)
टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर हैं. उन्हें अपने जमाने का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता था. जो पहली गेंद से बाउंड्री लगाने के लिए अलग पहचान रखते थे. सहवाग पूरी दुनिया में सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी जमाने वाले बल्लेबाज है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2008 में खेले गए चेन्नई टेस्ट मैच में सिर्फ 278 गेंदों पर 300 रन पूरे किए थे. उस मैच में सहवाग ने 304 गेंदों पर 319 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली थी. जिसमें 42 चौके और 5 छक्के शामिल थे.
मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया)
मैथ्यू हेडन ऑस्ट्रेलिया टीम की जान हुआ करते थे. जब तक वो क्रीज पर होते थे तो विरोध टीम के गेंदबाज खौफ में रहते थे. हेडन तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते थे. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2003 में खेले गए पर्थ टेस्ट में 362 गेंदों पर तिहरा शतक पूरा किया था. उस मैच में हेडन के बल्ले से 437 गेंदों पर 380 रन निकले थे. जिसमें 38 चौके और 11 छक्के शामिल थे.
वीरेंद्र सहवाग (भारत)
वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर में 2 ट्रिपल सेंचुरी जमाई हैं. वो ऐसा करने वाले भारत के पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं. उन्होंने मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ 364 गेंदों पर अपना तिहरा शतक लगाया था. खास बात ये था कि जब सहवाग 295 रन पर थे तो सकलैन मुश्ताक की गेंद पर छक्का लगाकर 300 रन पूरे किए थे. ये वही मैच था, जिसमें सहवाग ने 375 गेंदों पर 309 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी थी.
करुण नायर (भारत)
करुण नायर का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा. वो टीम इंडिया में आए और तिहरा शतक लगाकर छा गए. हालांकि उसके बाद उन्हें 3 मैच मिले और फिर ड्राप कर दिया गया. नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2016 में चेन्नई टेस्ट में 381 गेंदों पर तिहरा शतक जमाया था. करुण नायर ने नंबर 5 पर बैटिंग करते हुए 303 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें 32 चौके और 4 छक्के शामिल थे.
डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)
बाएं हाथ का यह ओपनर ऑस्ट्रेलिया का स्टार बल्लेबाज था. वॉर्नर अपने करियर में तेजी से रन बनाने के लिए पहचाने गए. उन्होंने 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एडिलेड टेस्ट में 389 गेंदों पर ट्रिपल सेंचुरी जमाई थी. उस मैच में वॉर्नर ने 418 गेंदों पर 335 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वॉर्नर ने 39 चौके और 1 छक्का लगाया था.