गणेश चतुर्थी पर किस तरह की मूर्ति लाएं घर, जानिये स्थापना की सही विधि
गणेश चतुर्थी के मौके पर ज्यादातर लोग मिट्टी से बनी गणपति की मूर्ति घर लाते हैं.
लेकिन, क्या आप जानते हैं किन चीजों से बनी मूर्ति बहुत शुभ मानी जाती है
किन चीजों से बनी मूर्ति को घर लाने से कार्यों में रही बाधाएं दूर होती हैं, चलिए जानते है.
– गणेश चतुर्थी के मौके पर घर में गणेश जी की चांदी की मूर्ति लाएं तो वह अपको यश प्रदान करेगी.
– आम, पीपल और नीम की लकड़ी से बनी मूर्ति लाने से एनर्जी और गुडलक आता है.
– पीतल की मूर्ति घर लाने से जीवन में सुख-समृद्धि और आनंद बना रहता है.
– लकड़ी की मूर्ति घर लाने से अच्छी सेहत के साथ लंबी उम्र होती है.
– क्रिस्टल की गणेश मूर्ति से घर का वास्तु दोष दूर होता है और शुभ और सौभाग्य प्राप्त होता है.
– कॉपर की गणेश मूर्ति नव विवाहित जोड़ो के लिए बहुत ही शुभ होती है.
– गाय के गोबर से बनी गणेश जी की मूर्ति सौभाग्य का प्रतीक मानी जाती है.
छत्तीसगढ़ में गणेशोत्सव की धूम: चॉक, रबड़, चॉकलेट और मोर पंख से तैयार की जा रही आकर्षक मूर्तियां …
Learn more