गोविंद पटेल, कुशीनगर. पुलिस और बदमाशों के बीच दिनदहाड़े तीन घंटे चली मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी हैं. शातिर बदमाशों की पुलिस को इनपुट मिला थी कि ये बदमाश गौ-तस्कर गिरोह के सदस्य हैं और कुशीनगर में मौजूद हैं. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर कार्रवाई की.
बता दें कि मुठभेड़ पडरौना कोतवाली के बांसी चौकी क्षेत्र के फुलवरिया माता के मंदिर के पास हुई है. पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी बंदी गन्ने के खेत में की. पुलिस की घेराबंदी देखते ही बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस दौरान 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी.
इसे भी पढ़ें- उम्र का लिहाज भी नहीं रहा… बच्ची को देखकर 70 साल के बुजुर्ग की बिगड़ी नियत, फिर उसके साथ…
वहीं कुशीनगर एसपी और अपर पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस के अन्य अधिकारी मुठभेड़ की सूचना मिलने पर मौके पर मौजूद रहे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ये दोनों बदमाश पिपराइच और खजनी की घटना में गौ तस्करी में वांछित रहे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक