मानसून इन दिनों देशभर में सक्रिय है. गुरुवार को दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के कई जगहों पर जमकर बारिश हुई. कई राज्यों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. मानसून के दोबारा एक्टिव होने से देश में लगभग सभी जगह जमकर बादल बरस रहे हैं. इसी कड़ी में मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में आज भी बादल बरस सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक ललितपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, महराजगंज, पीलीभीत, सिद्धार्थनगर, रामपुर लखीमपुर खीरी और बरेली में बारिश हो सकती है. वहीं सहारनपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर और संभल में भी बारिश होने की संभावना है. इधर पश्चिमी यूपी के गौतमबुद्ध नगर, कासगंज, बदायूं और एटा में भी बारिश के आसार हैं.
बता दें इसके अलावा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन राज्यों में अगले कुछ दिनों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भी अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक