टीना डाबी और उनके पति को मिली नई जिम्मेदारी, राजस्थान में 108 IAS का तबादला
राजस्थान की सरकार ने 108 IAS अधिकारियों का तबादला किया है.
मुख्यमंत्री भजनलाल की सरकार बनने के बाद राज्य में यह सबसे बड़ा प्रशासनिक बदलाव है.
जिन अफसरों का तबादला हुआ है, उनमें 2016 बैच की UPSC टॉपर टीना डाबी भी शामिल हैं.
इस बदलाव के बाद टीन डाबी को बाड़मेर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
अब वह बाड़मेर जिले की कलेक्टर के तौर पर काम करेंगी.
. यहां पोस्टिंग होने से पहले टीना डाबी ईजीएस यानी रोजगार गारंटी योजना विभाग में कमिश्नर के तौर पर काम कर रही थीं.
टीना के पति प्रदीप गवांडे को जालोर जिले का कलेक्टर बनाया गया है.
आमिर खान-कैटरीना से ज्यादा भी टैक्स भरते हैं Kapil Sharma, कहां से होती है मोटी कमाई
Learn more