नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 नई वंदेभारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक 15 सितंबर को पीएम मोदी इन ट्रेनों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके तहत टाटा-पटना, टाटा-बरहमपुर (ओडिशा) और देवघर-बनारस वंदेभारत ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखायेंगे.
अहम बात यह है कि देवघर से वाराणसी तक चलने वाली ट्रेन के जरिए श्रद्धालु काफी कम समय में बाबा बैद्यनाथ की नगरी से बाबा भोलेनाथ की नगरी तक पहुंच सकेंगे. रेलवे सूत्रों का कहना है कि इसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री जमशेदपुर जाएंगे.
अब बारी झारखंड, ओडिशा और यूपी की
मोदी-3 सरकार में काफी तेजी के साथ एक के बाद एक वंदे भारत ट्रेन पटरी पर उतारी जा रही हैं. इसके पहले 31 अगस्त को भी प्रधानमंत्री ने मेरठ-लखनऊ, चेन्नई एग्मोर- नागरकोइल और बेंगलुरु-मदुरै के बीच तीन ट्रेनों का उद्घाटन की किया था. अब बारी झारखंड, ओडिशा और यूपी की है. देवघर और वाराणसी धार्मिक व सांस्कृतिक लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण स्थान हैं, जहां भारी संख्या में देश-विदेश के श्रद्धालु आते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए इस रूट पर बंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. दूसरी ट्रेन जमशेदपुर से पटना और तीसरी जमशेदपुर से ब्रह्मपुर के बीच चलाई जाएगी.