Anant Ambani ने 'लालबागचा राजा' को अर्पित किया 20 किलों सोने का मुकुट...
मुंबई के प्रसिद्ध लाल बाग के राजा की प्रतिमा से पर्दा हट गया है.
इस बार बप्पा मरून रंग की पोशाक और सोने की मुकुट में आए हैं.
उनका खूबसूरत मुकुट आकर्षण का केंद्र है.
इस बार रिलायंस फाउंडेशन ने लालबाग के राजा की चरणों में 20 किलो सोने से बना राज मुकुट अर्पित किया है.
इस मुकुट पर 16 करोड़ रुपये की लागत आई है.
इस मुकुट में हीरे और अन्य कीमती पत्थर भी जड़े गए हैं.
गणेश चतुर्थी पर ऐसे करें घर में बप्पा की स्थापना
Learn more