कमल वर्मा, ग्वालियर। ग्वालियर में घरेलू विवाद ने गंभीर रूप ले लिया जब जीजा ने साले की किराने की दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना में साले धर्मेंद्र मौगनिया आग बुझाने के प्रयास में झुलस गया। घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के इंटक मैदान के सामने की है, जहां पुलिस मौके पर पहुंची और घायल धर्मेंद्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं आरोपी जीजा प्रमोद बामोरिया के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया।
गांवों, मजरे, टोलों और स्कूलों के नाम बदलने की मांग, BSP और कांग्रेस ने राज्यपाल को लिखा पत्र
किराना व्यवसायी धर्मेंद्र मौगनिया की हजीरा इंटक मैदान के सामने दुकान है। कुछ समय से धर्मेंद्र की बहन का अपने पति प्रमोद बामोरिया के साथ घरेलू विवाद चल रहा था, जिसके चलते वह अपने भाई धर्मेंद्र के घर आकर रह रही थी। इसी बात से नाराज प्रमोद ने गुरुवार को धर्मेंद्र की दुकान पर आकर विवाद करना शुरू कर दिया। जब उसे समझाने का प्रयास किया गया, तो उसने गुस्से में आकर दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
दुकान में आग लगने पर धर्मेंद्र ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह खुद आग की चपेट में आकर झुलस गए। घटना के बाद आरोपी प्रमोद मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। घायल धर्मेंद्र को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक