लालबाग के गणपति बप्पा... जिनका आशीर्वाद लेने पहुंचता है अंबानी परिवार

मुंबई का सबसे प्रतिष्ठित और विश्व विख्यात गणेश पंडाल है लालबागचा राजा.

परेल क्षेत्र में स्थित इस गणेश पंडाल में नवसाचा गणपति को विराजित किया जाता है.

आइए आपको बताते हैं लालबागचा राजा की खासियत और विशेषता.

इस पावन त्योहार के अवसर पर मुंबई में 10 दिनों तक भव्य गणेश उत्सव का आयोजन होता है.

 विराजित विघ्नहर्ता की अद्वितीय और आकर्षक डिजाइन में बनी 18-20 फीट ऊंची मूर्ति श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र है. 

मूर्ति का निर्माण करने की जिम्मेदारी लगभग 89 सालों से कांबली परिवार संभाल रहा है.

कोली समुदाय के मछुआरों ने लालबाग में गणेश उत्सव की शुरुआत की थी.

लालबागचा राजा के आशीर्वाद लेने और दर्शन करने बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां और अंबानी परिवार के लोग भी आते हैं.

10 दिवसीय महोत्सव के दौरान पूरी मुंबई नगरी बप्पा की भक्ति में डूबी नजर आती है.

Anant Ambani ने ‘लालबागचा राजा’ को अर्पित किया 20 किलों सोने का मुकुट…