पितरों को कैसे दिलाएं मुक्ति? इस साल चंद्रग्रहण के साए में होगी पितृपक्ष की शुरूआत
इस साल 18 सितंबर 2024 में चंद्रग्रहण के साए में पितृपक्ष की शुरूआत होने जा रही है.
इस बार पितृपक्ष में ही साल का दूसरा चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण लगने जा रहा है.
चंद्रग्रहण के दौरान इन बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
यह पितृपक्ष अत्यंत शुभदायक नहीं रहेगा.
साल का दूसरा चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए भारत में सूतक नहीं माना जाएगा.
लेकिन पितृ पक्ष पर इस ग्रहण का प्रभाव रहेगा.
चंद्रग्रहण सुबह 6 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा और इसका समापन सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर होगा.
भारत में दिखाई नहीं देने के कारण इस ग्रहण का प्रभाव नहीं होगा.
फिर भी प्रतिपदा पर श्राद्ध करने वाले लोगों को ध्यान रखना होगा कि
जब तक ग्रहण काल समाप्त नहीं हो जाए, तब तक श्राद्ध नहीं करें.
ग्रहण के मोक्ष काल की समाप्ति के बाद ही प्रतिपदा के श्राद्ध की शुरुआत करें
महाभारत ग्रंथ: द्रौपदी के अलावा इनसे भी हुआ था पांडवों का विवाह
Learn more