पंकज सिंह भदोरिया दन्तेवाड़ा. दक्षिण बस्तर में वर्षो से नक्सलवाद की लाल लकीरें अपना साम्राज्य फैलाये हुए है. ऐसे ही इलाके में इन्द्रावती नदी के पार का नक्सलगढ़ इलाका आता है, जहां वर्षो से मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे लोगों तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए इन्द्रावती नदी पर छिंदनार-करकापर पुल का निर्माण होना है. इस पुल की सुरक्षा किस तरह होगी, इसका जायजा लेने दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव छिंदनार घाट पर पहुंचे.

एसपी पल्लव ने पहले तो उस स्थान का निरीक्षण किया, जहां पुल का निर्णाण होना है, उसके बाद छोटी सी डोंगी में सवार होकर इन्द्रावती नदी के दूसरे मुहाने तक जायजा लेने पहुंचे. बता दें कि इन्द्रावती नदी के पार बसे ग्रामीण वर्षों से पुल के आभाव में रोजमर्रा के सामान के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर बारसूर, छिंदनार और जिला मुख्यालय तक आते रहे हैं. बरसात के मौसम में तो अक्सर इसी इन्द्रावती के विकराल रूप में दर्जनों हादसे भी होते रहते हैं, मगर जिस तरह से स्वयं दन्तेवाड़ा एसपी छिंदनार-करका पर सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे हैं, उससे पुल के निर्माण की जल्द उम्मीद दिखाई दे रही है.