रायपुर. CSR मद में राज्य का कंट्रोल रहने के लिए उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा, कई तरह की शिकायतें आती है, कार्रवाई करते हैं, लेकिन CSR मद में कंट्रोल नहीं है. कई उद्योगपति थोड़ा बहुत कर देते हैं, कई लोग करते ही नहीं है. जहां पुलिस, स्थानीय लोग मांग करते हैं, स्थानीय प्रतिनिधि सामने आते हैं वहां कुछ काम होता है इसलिए इस मद का पूरा उपयोग करने पहले जैसे छत्तीसगढ़ को कंट्रोल दिया जाए. इसके लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है.

मंत्री लखनलाल ने कहा, एक तरफ उद्योग लगाने की बात होती है दूसरी तरफ प्रदूषण की समस्या है. इस समस्या को दूर करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा. अब हम उन्हें उद्योग लगाने का परमिशन देंगे, जो प्रदूषण रहित हो. कोयले की जगह सोलर का इस्तेमाल किया जाए, इससे प्रदूषण कम होगा.

मंत्री ने कहा, प्रदूषण रैंकिंग में हम ऊपर हैं, इसकी वजह पिछली कांग्रेस सरकार है. हमने प्रदूषण से जंग छेड़ दिया है. नियम कानून का पालन करा रहे हैं. साथ ही वृक्षारोपण पर अधिक बल दिया जा रहा. एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक