भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शुक्रवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

सरेराह महिला से रेप

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक महिला के साथ सरेराह दुष्कर्म (Rape) का मामला सामने आया है। आरोपी ने फुटपाथ पर ही महिला को अपनी हवस का शिकार बना लिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है। वहीं इसे लेकर पीसीसी चीफ ने सरकार पर निशाना साधा हैं। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

UP के बाद MP में भेड़िए का आतंक

उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में भेड़िए का आतंक देखने मिला है। मामला खंडवा जिले से सामने आया है। जहां घर पर सो रहे लोगों पर खूंखार भेड़िए ने हमला कर दिया। इस हमले में एक महिला समेत पांच लोग घायल हुए है। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

बालाघाट से 14 लाख की इनामी महिला हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में हॉक फोर्स के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। यहां बैहर थाना क्षेत्र के कान्हा नेशनल पार्क क्षेत्रांन्तर्गत के परसाटोला चिचरंगपुर के जंगल से जवानों ने 14 लाख की हार्डकोर इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक पिस्टल मय मैगजीन, एक कुल्हाडी व अन्य सामान भी बरामद किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

MP के कपिल परमार ने रचा इतिहास, जूडो में देश को दिलाया पहला पदक

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के रहने वाले जूडो खिलाड़ी कपिल परमार ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने पेरिस पैरालिंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। कपिल ने पुरुषों की जे1-60 किग्रा श्रेणी में कांस्य पदक के मुकाबले में ब्राजील के एलिल्टन डी ओलीवेरिया को हराकर यह सफलता प्राप्त की है। यहां पढ़ें पूरी खबर

MP का आदिवासी युवक KBC से हुआ मालामाल: घर में TV नहीं फिर भी जीत लिए 50 लाख

मध्य प्रदेश के बैतूल जैसे आदिवासी बाहुल्य जिले के छोटे से ग्राम असाडी में रहने वाले बंटी वाड़ीवा ने सोनी टीवी के फेमस प्रोग्राम KBC (कौन बनेगा करोड़पति) में 50 लाख रुपए जीतकर अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया है। जिस युवक के घर में टीवी नहीं था, उसने केबीसी में सवालों के जवाब ऐसे दिए कि अमिताभ बच्चन भी उससे प्रभावित हो गए। यहां पढ़ें पूरी खबर

सरकारी गर्ल्स कॉलेज में ब्लैकमेल कांड

मध्यप्रदेश के जबलपुर सरकारी गर्ल्स कॉलेज में ब्लैकमेल कांड में मदन महल थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4) और आईटी एक्ट की धारा 67 और 67 (A) के तहत FIR दर्ज की है। ब्लैकमेलर ने खुद को पुलिस थाने से बात करने की जानकारी दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

सिक्किम सड़क हादसे में MP का जवान शहीद

भारत-चीन बॉर्डर के नॉर्थ सिक्किम में हुए सड़क हादसे में भारतीय सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं। शहीद हुए जवान में कटनी जिले के जवान प्रदीप पटेल भी शामिल थे, जो सेना में ड्राइवर के पद में तैनात थे। शहीद जवान प्रदीप पटेल पिता बैसाखू पटेल विजयराघवगढ़ विधानसभा के हरदुआकलां के निवासी थे। सड़क हादसे में हुई मौत की सूचना लगते ही पूरे गांव में मातम छा गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

9 एयरपोर्ट पर शुरू हुई ‘डिजी यात्रा सुविधा

भारत में डिजिटली को बढ़ावा देते हुए आज से देश के 9 प्रमुख एयरपोर्ट्स पर डीजी यात्रा सुविधा की शुरुआत की गई है। इस सेवा के तहत हवाई यात्रियों को अब अपने पहचान से संबंधित दस्तावेज दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी। बायोमैट्रिक जांच के माध्यम से सिर्फ चेहरा दिखाकर यात्री जांच प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे। इससे यात्रियों का समय बचेगा और एयरपोर्ट पर कम समय में प्रवेश करना आसान हो जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

मंत्री प्रतिमा बागरी और नशीली कफ सिरप कांडः कांग्रेस के आरोपों पर बोलीं- मेरे खिलाफ रचा जा रहा षडयंत्र

सिरप कांड को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने अपना स्पष्टीकरण दिया है। बोलीं कि – मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है। जब भी कोई सही राह पर आगे बढ़ता है तो उसके खिलाफ षड्यंत्र होते हैं। मेरा संबंधित आरोपों से कोई संबंध नहीं है। राजनीतिक षड्यंत्र के चलते मुझे फंसाने और बदनाम करने की साजिश की जा रही है।मैं संबंधित आरोपों पर कठोर कार्यवाही की मांग करती हूं। यहां पढ़ें पूरी खबर

गांवों, मजरे, टोलों और स्कूलों के नाम बदलने की मांग

देश भर में शहरों और रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने को लेकर लगातार सियासत होती रहती है। अब मध्य प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने एक नई मांग उठाई है, जिसमें जातियों के आधार पर संबोधित किए जाने वाले गांवों, मोहल्लों, मजरे, टोलों और स्कूलों के नाम बदलने की बात कही गई है। इस पर कांग्रेस ने भी अपनी सहमति जताते हुए तत्काल सर्वे कराकर ऐसे जातिसूचक स्थानों के नाम बदलने की मांग सरकार से की है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m