हाथरस. हाथरस-अलीगढ़ हाइवे पर बीती शाम टाटा मैजिक और रोडवेज बस की टक्कर ने कई घरों के चिराग बुझा दिए. इस हादसे में जान गंवाने वाले 17 लोगों में ज्यादातर लोग एक ही परिवार से जुड़े हैं. ऐसा ही एक बदनसीब परिवार हामिद का है. इस हादसे में उनका पूरा हरा भरा परिवार ही खत्म हो गया.
आगरा के खंदौली में रहने वाले हामिद अपने परिवार के साथ सासनी में 40वें में शामिल होने गए थे. वे भी बाकी लोगों के साथ ही टाटा मैजिक से वापस लौट रहे थे. इस बीच हाथरस-अलीगढ़ मार्ग में दर्दनाक हादसा हो गया. एक गाड़ी को ओवर टेक करने चक्कर में टाटा मैजिक सामने से आ रही रोडवेज बस से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि टाटा मैजिक में सवार लोग 60 फीट तक दूर जा गिरे. हादसे में हामिद और उनकी पत्नी तबस्सुम, बेटे शोएब और सोफियान की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के वक्त टाटा मैजिक में 30 लोग सवार थे.
इसे भी पढ़ें : CM योगी ने हाथरस हादसे पर जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान
बता दें कि इस हादसे पर सीएम ने दुख जताते हुए दुघर्टना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है. वहीं घायलों के समुचित इजाल के निर्देश दिए हैं. दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक