स्पोर्ट्स डेस्क- एक दौर था जब सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी करने उतरते थे और वो कितना भी रन बनाएं, लेकिन कोई न कोई रिकॉर्ड जरूर बन जाता था या टूट जाता था, कुछ ऐसा ही हाल इन दिनों जब विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरते हैं तब देखने को मिल रहा है. मेलबर्न टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली सधी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 82 रन के स्कोर पर एक गलती कर बैठे और शतक से चूक गए. कोहली भले ही शतक लगाने से चूक गए, लेकिन फिर भी एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया कि इस मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया.
विराट कोहली ने बनाया ये रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में चल रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 82 रन की पारी खेली, और अपनी इसी पारी की बदौलत विराट कोहली ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल विराट कोहली एक कैलेंडर ईयर में विदेशी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, इससे पहले ये रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम था.
इससे पहले साल 2002 में राहुल द्रविड़ ने 1,137 रन एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट क्रिकेट में विदेशी सरजमीं पर बनाए थे. लेकिन अब विराट कोहली ने साल 2018 में अबतक एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट क्रिकेट में विदेशी सरजमीं पर 1,138 रन बना दिए हैं, और ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर भी बन गए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मोहिंदर अमरनाथ हैं, और चौथे नंबर पर सुनील गावस्कर हैं. मोहिंदर अमरनाथ ने साल 1983 में ये रिकॉर्ड बनाया था और सुनील गावस्कर ने 1971 में ये कमाल किया था.
वहीं बात वर्ल्ड क्रिकेट में विदेशी सरजमीं पर एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो कोहली तीसरे नंबर पर हैं, पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ हैं दूसरे नंबर पर विवियन रिचर्ड्स हैं .