स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच जारी है, जहां मैच में अभी दो दिन का ही खेल हुआ है, और तीसरे दिन के खेल का सबको इंतजार है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी शुरू कर चुकी है, और टीम इंडिया के गेंदबाजों पर भारतीय फैंस की नजर रहेगी.
मेलबर्न में शतक लगाने के बाद चेतश्वर पुजारा ने पिच को लेकर जो बात कही है, उससे सुनने के बाद भारतीय गेंदबाजों को खुशी जरूर हो रही होगी. क्योंकि पिच अब गेंदबाजों के मुफीद हो चुकी है, इस पिच पर बल्लेबाजी करना अब इतना आसान नहीं रह गया है.
पिच को लेकर बोले पुजारा
मेलबर्न की पिच को लेकर पुजारा ने कहा है कि मेलबर्न में ये पिच बहुत धीनी है, पुजारा ने कहा हमें पिच के हिसाब से बल्लेबाजी करनी पड़ी, यही वजह रही की स्लो बल्लेबाजी रही, अगर दूसरी पिच होती तो इतने गेंद खेलकर मैं 140 से 150 रन बना सकता था, लेकिन मैं इस पिच पर 106 रन ही बना सका.
पुजारा ने इस पिच को लेकर कहा कि बल्लेबाज कोई भी हो उसे रन बनाने के लिए इस पिच पर काफी गेंद खेलनी ही होगी, तभी वो इस पिच पर रन बना सकता है. पुजारा के मुताबिक इस पिच पर रन बनाना इतना आसान नहीं होगा, टीम इंडिया ने जो पहली पारी में रन बनाए हैं वो कंगारुओं के लिए बड़ी चुनौती होगी. पुजारा नीची रहती गेंद पर आउट हुए, जिस पर पुजारा ने कहा ऐसी पिच पर बल्लेबाजी करते समय भ्रम की स्थिति रहती है. और मैं जिस तरह के गेंद पर आउट हुआ, उस पर कुछ नहीं कर सकता था. जब गेंद नीची रहती है तो आपके पास सीमित विकल्प होते हैं.
जिस तरह की पिच है, ऐसे पिच में टीम के गेंदबाजों से बेहतर गेंदबाजी की उम्मीद है, वैसे भी मौजूदा सीरीज में हमारे गेंदबाज शानदार गेंदबाजी भी कर रहे हैं, अब तो पिच टूटनी भी शुरू हो चुकी है, ऐसे में तीसरे दिन बल्लेबाजी करना इतना आसान नहीं होगा.