शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर– कानन पेंडारी मिनी जू में सफेद शेर ‘विजय’ की अचानक मौत हो गई. गुरुवार को सुबह जब जू का कर्मचारी पिंजड़ा खोला तब शेर मृत पड़ा था. सफेद शेर ‘विजय’ की मौत की खबर होने पर हड़कंप मच गया. इसके बाद आनन-फानन में क्रिया कर्म कर दिया.
वहीं इस मामले पर वन विभाग के सीसीएफ वीके केसर ने सर्पदंश से सफेद शेर की मौत होना बता रहे हैं. साथ अधिकारी अपने बचाव के लिए ये भी तर्क दे रहे हैं कि सफेद शेर शुरू से कमजोर था.
कानन पेंडारी मिनी जू में वन्य जीवों की सुरक्षा नहीं हो पा रही है. लगातार वन्य जीवों की मौत हो रही है. पहले भी कई वन्य जीवों की मौत से वन विभाग ने सबक नहीं लिया है. गुरुवार को सफेद शेर की मौत हो गई है.
मौत की सूचना मीडिया से छुपाने के लिए वन विभाग ने आनन-फानन में सफेद शेर विजय की क्रिया कर्म भी कर दिया. सफेद शेर विजय के बिसरा को जांच के लिए रायबरेली भेजा गया है. जिसके बाद ही विजय की मौत के असली कारण का पता चल पाएगा.