रायबरेली. उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बड़ा हादसा हो गया. रायबरेली-प्रतापगढ़ हाईवे पर कलुआपुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने तीन छात्राओं को कुचल दिया. इस दुर्घटना में एक छात्रा की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायल छात्राओं को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे को जाम कर दिया. सुबह-सुबह जब छात्राएं स्कूल जा रही थीं, एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया और तीनों छात्राओं को रौंद दिया. इस हादसे में कान्हा शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज की छात्राएं शैलजा, आरती और कंचन शामिल थीं.
इसे भी पढ़ें – भेड़ियों के हमलों से मारे जा रहे लोग, इधर योगी की मंत्री दे रहीं बेतुका बयान, कहा- भेड़िया सरकार से ज्यादा चालाक है…
घटना के दौरान गांव पूरे नारायन की शैलजा की मौके पर ही मौत हो गई. आरती और कंचन गंभीर रूप से घायल हो गईं. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक