कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गणेशोत्सव के दौरान हत्या की वारदात देखने मिली। शहर के गदाईपूरा इलाके में गणेश पंडाल लगाने को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ। जहां एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि तीन बदमाशों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। प्रभारी SP के निर्देश पर हत्या के आरोपियों के खिलाफ इनाम घोषित करने के निर्देश जारी किए हैं।

हरतालिका तीज में महिलाओं से छेड़छाड़ के इरादे से घुसे 14 युवक, बजरंग दल ने पकड़ कर पुलिस के किया हवाले

दरअसल, शहर के हजीरा थाना क्षेत्र गदाईपुरा में गणेश पंडाल लगाया जा रहा था। इस दौरान ऋतिक वर्मा नाम के युवक का विवाद पास ही खड़े तीन बदमाशों से हो गया। तभी बदमाशों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया और लहूलुहान कर दिया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस को बताया है कि सभी बदमाशों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है।

Google पर युवक ने सर्च किया ये चीज… फिर हुआ कुछ ऐसा कि 500 के चक्कर में गवाए लाखों रुपए

प्रभारी SP राकेश कुमार सगर ने तत्काल सभी आरोपियों के खिलाफ 10- 10 हजार का इनाम घोषित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी बदमाशो को पकड़ने में पुलिस की मदद करेगा, उसे यह इनाम दिया जाएगा। फिलहाल उनकी धरपकड़ शुरू कर दी गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m