कौन है धोनी का 'भतीजा', जो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करेगा डेब्यू
एमएस धोनी ने क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले लिया है
लेकिन चिंता न करें माही नहीं तो क्या हुआ, अब उनका 'भतीजा' मैदान पर विपक्षी गेंदबाजों की खबर लेने आ रहा है
माही के इस ऑलराउंडर भतीजे को 19 सितंबर से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया गया है
आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन कापी बढ़िया रहा है
दरअसल बात ये है कि क्रिकेटर रियान पराग को ही उसके टीम मेट 'धोनी का भतीजा' कहकर बुलाते हैं
रियान पराग के पिता रणजी क्रिकेट में धोनी के साथ खेल चुके हैं
दोनों के काफी अच्छी जान पहचान है, इसलिए साथी खिलाड़ी उसे इसी नाम से बुलाते हैं.
दलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 दिग्गज कौन?
Learn more