पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. जिले के मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कुल्हाड़ीघाट व इन्दागांव के 177 श्रमिको को तेलंगाना राज्य के पेद्दापल्ली से मुक्त कर कर वापस गरियाबन्द लाया गया है. मजदूरों की संख्या अधिक होने की वजह से तीन बसों में सीधे तेलंगाना से लाया गया है, जिन्हें रात होने की वजह से गरियाबंद में रखा गया. सुबह कलेक्टर से मुलाकात के बाद सुरक्षित घर छोड़ दिया जाएगा.
गरियाबंद कलेक्टर श्याम धावड़े ने आठ सदस्यीय अधिकारियों और कर्मचारियों का एक टीम बनाकर रवाना किया था. यह टीम संबंधित जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर बंधक श्रमिकों को मुक्त कराकर उन्हें सुरक्षित गरियाबंद लाया है. बंधक श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए गठित इस टीम में नायब तहसीलदार मैनपुर डिगेश्वर साहू, संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग फणीन्द्र कुमार जायसवाल, श्रम निरीक्षक अरविन्द गलपाण्डे, उप निरीक्षक रक्षित केन्द्र गरियाबंद प्रवीण वर्मा एवं भूपेन्द्र ठाकुर तथा ग्राम पंचायत कुल्हाड़ीघाट के सचिव प्रेमलाल ध्रुव शामिल हैं.
तीन बसों में सीधे तेलंगाना से लाया गया
जिलें के श्रम अधिकारी ने बताया कि आठ लोगो कि टीम बना कर तेलंगाना रवाना किए थे जो बंधक बना गए सभी मजदूरों की संख्या ज्यादा होने के चलते वहां से तीन बसों मे सीधा बाई रोड गरियाबन्द लाया गया है, जिन्हें गरियाबन्द में रात अधिक होने के चलते मुख्यालय में ठहराया गया है, सुबह कलेक्टर से मुलाकात के बाद सभी मजदूरो को सुरक्षित उनके निवास छोड़ा जाएगा.