स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जहां आज मैच का तीसरा दिन है, और टीम इंडिया के गेंदबाजों ने तीसरे दिन कमाल की गेंदबाजी की. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सस्ते में समेट दिया, जिसके चलते मैच में टीम इंडिया की पकड़ मजबूत हो गई है.
ऑस्ट्रेलिया 151 पर ढेर
मैच के तीसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 151 रन पर ढेर हो गई, ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन पेन और हैरिस ने बनाए दोनों ही बल्लेबाजों ने 22-22 रन की पारी खेली, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज इससे बड़ी पारी नहीं खेल सका. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही कमाल की गेंदबाजी की. भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 6 विकेट निकाले, रविंन्द्र जडेजा को 2 विकेट मिले, ईशांत और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट हासिल किया.
टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 443 रन 7 विकेट पर घोषित की थी, और इस तरह से पहली पारी में भारतीय टीम 292 रन की बढ़त लेने में कामयाब रही. टीम इंडिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है.