पठानकोट. पिछले दिनों सैली रोड से 6 साल के बच्चे को अगवा करने वाले दो आरोपियों को पठानकोट पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार किया है. एसएसपी पठानकोट दलजीत सिंह ढिल्लों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गोवा से पकड़ा है. जल्द ही दोनों आरोपियों को पठानकोट लाया जाएगा.
पठानकोट पुलिस की तीन टीमों ने कई दिनों तक आरोपियों का पीछा किया, जिनमें पठानकोट, चंडीगढ़, दिल्ली और गोवा शामिल थे. आखिरकार, गोवा में इन्हें एक बस से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कहा कि बाकी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा, जिन्होंने इस अपराध में मदद की थी.

बताया गया कि अमित राणा और रिशव ने सैली रोड से बच्चे को अगवा किया था और उसे अपने दो साथियों के हवाले कर दिया. इनकी योजना फिरौती मांगने की थी, लेकिन पंजाब पुलिस, हिमाचल प्रदेश पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को बचा लिया गया. हालांकि, आरोपी उस समय फरार होने में सफल रहे थे.
आरोपी जंगल के रास्ते से होते हुए हाईवे पहुंचे और फिर बस से धर्मशाला पहुंचे. वहां से अमित राणा और रिशव चंडीगढ़ गए, जहां कुछ दिन घूमते रहे. बाद में वे दिल्ली की ओर रवाना हुए, लेकिन पठानकोट पुलिस ने उनका पीछा जारी रखा. दिल्ली से सड़कों के रास्ते वे गोवा पहुंच गए.
गोवा में उन्होंने कुछ वित्तीय लेनदेन किए, जिसके आधार पर उन्हें ट्रैक किया गया. जैसे ही उनकी लोकेशन मिली, दिल्ली से इंस्पेक्टर मनदीप सलगोत्रा और उनकी टीम हवाई जहाज से गोवा पहुंची और गोवा पुलिस की मदद से दोनों आरोपियों को बस से जाते समय गिरफ्तार कर लिया गया.
जानकारी यह भी सामने आई कि रिशव का दुबई का वीजा आ चुका था और वह दिल्ली से इसे लेने भी गया था, लेकिन पंजाब पुलिस की तकनीकी टीम ने इस पर नज़र रखी और सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को सूचना दे दी. अगर वे देश से बाहर जाने की कोशिश करते, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता.
एसएसपी पठानकोट ने बताया कि अमित राणा और रिशव की मदद करने वाले अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
- IND vs AUS 1st ODI: 200 दिन बाद उतरे RO-KO ने किया निराश, कोहली का खाता नहीं खुला, रोहित ने बनाए सिर्फ इतने रन
- ‘अगर मोदी से नफरत है, तो….’, BJP सांसद का मुस्लिम समुदाय पर विवादित बयान वायरल, चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग
- पैसों की ऐसी भूखः शेयर मार्केट में 100% मुनाफा के नाम पर महिला से सवा 2 करोड की ठगी, प्रेम जी नामक एप इंस्टॉल कराकर रकम ट्रांसफर, सीईओ के खिलाफ FIR
- ‘No Kings’ Protest: वॉशिंगटन से लंदन तक डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों का विरोध, लाखों लोग सड़कों पर उतरे, Watch Video
- MP में नगरीय निकाय-पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू: मतदाता सूची पर 24 अक्टूबर तक दावा आपत्ति, इस दिन होगा वोटर लिस्ट का प्रकाशन