रायपुर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत लागू किए गए उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के प्रति जागरूकता फैलाने और समाज के सभी वर्गों में शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से 1 से 8 सितंबर तक देशव्यापी साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया। साक्षरता सप्ताह का समापन 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के रूप में किया जाएगा। इस अवसर पर राज्य स्तरीय उल्लास मेला का आयोजन किया जाएगा। समारोह में सीएम विष्णु देव साय और स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप शामिल होंगे।
8 सितंबर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य अतिथ्य और केदार कश्यप की अध्यक्षता में पं.दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह और उल्लास मेला का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग, राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण, राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् की ओर से किया जाएगा।
साक्षरता सप्ताह के माध्यम से बुनियादी साक्षरता, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, व्यावसायिक कौशल और सतत् शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद सहित जनप्रतिनिधियों व जिला कलेक्टर व पुलिस विभाग के अधिकारियों ने उल्लास रथ और उल्लास शपथ के माध्यम से कार्यक्रम की सफलता पर अपनी विशेष सहभागिता प्रदान की।
साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत पहले दिन 1 सितम्बर को उल्लास रथ की रवानगी और शैक्षणिक संस्थाओं में विभिन्न सेमिनार व सम्मेलन का आयोजन किया गया। दूसरे दिन 2 सितंबर को समस्त शैक्षणिक संस्थानों में उल्लास ‘सबके लिए शिक्षा’ पर केन्द्रित गीत, नृत्य, पेंटिंग जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, तीसरा दिन 3 सितंबर को पंचायती राज संस्थाओं एवं नगरीय निकायों में उल्लास कार्यक्रम पर चर्चा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसी तरह चौथे दिन 4 सितम्बर को उल्लास महिला साक्षरता पर केंद्रित कार्यक्रम और व्यावसायिक कौशल पर आधारित सामग्री का प्रदर्शन, पांचवां दिन 5 सितंबर को शैक्षणिक संस्थानों में उल्लास नवभारत साक्षरता पर केन्द्रित थीम पर भाषण और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन, छठवां दिन 6 सितम्बर को नवाचारी गतिविधियों का प्रदर्शन और सतत शिक्षा पर केंद्रित कार्यक्रम, सातवां दिन 7 सितम्बर को शैक्षणिक संस्थाओं में उल्लास साक्षरता रैली का आयोजन किया गया। अंतिम दिन 8 सितंबर को राज्य स्तरीय “उल्लास मेला” और अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक