गोंडा. भारतीय रेसलर विनेश फोगाट कुश्ती के मैदान को छोड़कर सियासी मैदान में उतर चुकी हैं. विनेश फोगाट ने कांग्रेस का दामन थामकर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. भाजपा आरोप लगा रही है कि पहलवानों ने जो प्रदर्शन किया था, वो कांग्रेस की साजिश थी. इन सबके बीच बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने जमकर हमला बोला है. इतना ही नहीं हुड्डा परिवार को भी निशाने पर लिया है.
बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, “महाभारत के समय पांडवों ने द्रौपदी को दांव पर लगाया था. देश ने आज तक इस बात के लिए पांडवों को माफ नहीं किया है. ऐसे ही जो दांव हुड्डा परिवार ने हमारी बहन-बेटियों के सम्माान को दांव पर लगाकर खेला है, इस बात को भी आने वाला कल माफ नहीं करेगा. मेरे ऊपर तीन घटनाओं को लेकर आरोप लगाए गए थे लेकिन तीनों समय मैं बाहर था.”
आगे बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, इस पूरे आंदोलन में हमारे खिलाफ जो साजिश हुई, उसमें कांग्रेस शामिल थी और भूपेंद्र हुड्डा उसका नेतृत्व कर रहे थे. मैं हरियाणा के लोगों को बताना चाहता हूं कि भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा, वे लड़कियों के सम्मान के लिए धरने पर नहीं बैठे थे. उनके कारण हरियाणा की बेटियों को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है. इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं, इसके लिए भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा और ये प्रदर्शनकारी जिम्मेदार हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक