मुरादाबाद. कम उम्र में नाम बहाने की चाहत में एक कॉलेज स्टूडेंट ने जुर्म की दुनिया में कदम रख दिया. इसके बाद उसने अपना गैंग भी बनाया और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध असलहा फैक्ट्री चलाने लगा. वहां से हथियार तैयार कर लोगों को सप्लाई करने लगा. पुलिस ने गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 20 तमंचे के साथ बड़ी मात्रा में आधे बने हथियार के साथ कई सामान बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें- ‘पांडवों ने द्रौपदी को दांव पर लगाया था, हुड्डा परिवार ने हमारी बहन-बेटियों के’… बृजभूषण शरण सिंह का करारा हमला
बता दें कि गैंग का लीडर बीएससी सेकंड ईयर का छात्र है, जो एक निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ता है. जिसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 888 नाम के कोड से एक गैंग बनाया. उसके बाद हथियारों की लैब से अवैध हथियार तैयार कराकर सप्लाई करने लगा. उसका गैंग चलाने का केवल एक ही मकसद था छात्र राजनीति में वर्चस्व कायम करना. हालांकि, उसने ये किया भी. लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गई और पुलिस ने छापा मारकर गैंग का भंडा फोड़ दिया.
पुलिस ने फैक्ट्री से ऑर्डर के लिए तैयार 20 तमंचे 12 बोर के और 17 तमंचे 315 बोर के बरामद किए हैं, पुलिस को इसके साथ ही फैक्ट्री में अवैध रूप से एकत्रित किए गए जिंदा कारतूस भी मिले हैं, पुलिस ने फैक्ट्री से तमंचे बनाने में इस्तेमाल होने वाली कच्ची सामग्री सहित मशीनी उपकरण भी बरामद किए हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक