अनिल मालवीय, इछावर। सीहोर जिले के इछावर नगर परिषद कमर्शियल दुकानों के घटिया निर्माण की पोल खुल गई। रात के अंधेरे में छत की ढलाई हुई और सुबह ढह गई। नगर परिषद द्वारा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है जिसके चलते 10 कमर्शियल दुकानों का निर्माण चल रहा है। ठेकेदार और इंजीनियर की गंभीर लापरवाही सामने आई है। दोनों की मिलीभगत से और घटिया निर्माण के चलते छत 12 घंटे भी टिक नहीं पाई। विपक्ष ने निर्माण की गुणवत्ता छत ढहने की जांच की मांग की है।

ठेकेदार इंजीनियर का रिश्तेदार

दुकानों का निर्माण शिखर कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है जो नगर परिषद के इंजीनियर उमेश चौरसिया के ही परिवार के सदस्य हैं। इंजीनियर के संरक्षण में घटिया निर्माण किया जा रहा है। छत ढहने के बाद उसके द्वारा किए सभी निर्माण कामों की गुणवत्ता की जांच की मांग उठ रही है। यदि जांच की जाए तो घटिया निर्माण साबित हो सकता है।

24.48 लाख एक दुकान की कीमत

जिन दुकानों के घटिया निर्माण के मामले उजागर हो रहे हैं उन दुकानों की आगामी हफ्ते में ऑनलाइन नीलामी होना है। एक दुकान की कीमत 24.48 लाख रुपए निर्धारित है। मामले में धर्मराज यादव सीएमओ नगर परिषद इछावर ने कहा कि दुकानों की छत गिरने का मामला मेरे भी संज्ञान में आया है। ठेकेदार को दोबारा छत ढालने के आदेश दे दिए गए हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m