भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) को नपुसंक बताया था। इसे लेकर प्रदेश में सियासी तूफान खड़ा हो गया है। वहीं अब भारतीय जनता पार्टी दिग्गी पर लगातार हमलावर है। बीजेपी ने कहा कि दिग्विजय कुछ भी कर सकते है, उनकी उम्र ज्यादा हो गई है।

पूर्व CM दिग्गी के बयान पर गरमाई सियासत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मुझे गाली देने से पहले दिग्विजय सिंह ने जो बोला वह महत्वपूर्ण था। उनके मन की पीड़ा उन्हें गुस्सा दिलाती है। जब उम्र ज्यादा हो जाती है तो गुस्से में क्या बोल रहे है समझ नहीं आता है। अगर वह एससी-एसटी के भाई बहनों के हक पर डाका डालेंगे तो कड़ा जवाब मिलेगा।

ये भी पढ़ें: ‘आतंकवादी मुसलमान से गले मिलने वाले दिग्विजय…’, VD शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, इन मुद्दों पर लिया आड़े हाथ, उज्जैन रेप कांड में प्रियंका के पोस्ट पर दिया बड़ा बयान

जनता ने दिया सर्टिफिकेट

वीडी शर्मा ने कहा कि चर्चा में आने के लिए आरोप प्रत्यारोप, अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते है। दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी तय नहीं करेंगे। मप्र की 9 करोड़ जनता तय करेगी कि भारतीय जनता पार्टी में जहर है या अमृत है या गरीबों के कल्याण के लिए काम करने वाला दल है। इसका सर्टिफिकेट जनता देगी। लोकसभा चुनाव में जीतू पटवारी को जनता ने सर्टिफिकेट दिया है।

मंत्री सारंग बोले- दिग्विजय मानसिक आतंकवाद से पीड़ित

दिग्विजय सिंह के बयान पर मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि दिग्गी आधार हीन फिल्मों की तरह सेंसेशनल बयान देकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहने की आदत से मजबूर है। पाकिस्तानी पत्रकारों के साथ देश के खिलाफ बोलना, सनातन धर्म का अपमान करना, भगवा आतंकवाद जैसे शब्दों से सनातन को बदनाम करना, यह मानसिक आतंकवाद है। दिग्विजय सिंह मानसिक आतंकवाद से पीड़ित, उनके बयानों पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है।

ये भी पढ़ें: ‘दिग्विजय सिंह के बुरे दिन देखिए’, BJP ने पूर्व सीएम पर साधा निशाना, कहा- ‘आपके बेटे और बेटी आपको राघौगढ़ किले में प्रवेश नहीं देते…’

राज्यसभा सांसद ने दिग्विजय को दी नसीहत, कांग्रेस पर भी बोला हमला

भाजपा के राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने बड़वानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिग्विजय सिंह को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय को अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए। उनके मुख से ऐसे शब्द शोभा नहीं देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 60 साल तक कांग्रेस ने देश पर राज किया, लेकिन उन्होंने आदिवासी समाज को सिर्फ वोट बैंक समझा है। आदिवासी समाज को कभी हक देने का काम नहीं किया। वहीं वीडी शर्मा द्वारा दिग्विजय के संबंध आतंकवादियों से बताएं जाने पर सांसद सोलंकी ने कहा कि दिग्विजय सिंह के संबंध में बताऊ तो आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे कि उनके संबंध किस-किस से है। यह उन्हीं से पूछना।

वीडी शर्मा ने दिग्विजय को कहा था आतंकवादियों का हितैषी

गौरतलब है कि कल शनिवार को भोपाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें उन्होंने दिग्विजय सिंह को आतंकवादियों का हितैषी बताया था। मुसलमानों के आरक्षण पर वीडी शर्मा ने कहा था कि दिग्विजय सिंह एक विशेष वर्ग का दर्द समझते हैं। आम आदमी के दर्द की चिंता नहीं है। मोदी के राज में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया। क्या उनके बयान पर कोई कांग्रेसी बोलेगा ? ऐसा बयान देकर उन्होंने अनुसूचित जाति-जनजाति भाई बहनों का अपमान किया है।

ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक ने दिग्विजय सिंह को बताया नया जिन्ना, रामेश्वर शर्मा बोले- गणपति जी उन्हें सद्बुद्धि दें  

वीडी शर्मा ने कहा था कि दिग्गी इस बात को समझ लें कि लाडली बहन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना समेत केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं में मुस्लिम बहनों और भाइयों को भी लाभ मिलता है। आतंकवादियों के नाम के लिए जी का संबोधन और आतंकवादी मुसलमान से गले मिलने वाले दिग्विजय सिंह सिर्फ एक वर्ग के हितेषी हैं।

दिग्गी ने पलटवार करते हुए बताया था नपुंसक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने वीडी शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें नपुंसक बता दिया था। शनिवार को भोपाल में माकपा कार्यालय में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिग्गी ने कहा था कि अगर वीडी शर्मा को लगता है कि मैं आतंकवादी संगठनों का समर्थक हूं, तो ‘मुझे उनकी नपुंसकता पर अफसोस होता है।’ उन्होंने यह भी कहा था कि मुसलमानों, अनुसूचित जातियों (एससी) और अनुसूचित जनजातियों (एसटी) के बीच साक्षरता दर बराबर है, फिर भी सरकारी नौकरियों में मुसलमानों का प्रतिनिधित्व एससी/एसटी समुदायों की तुलना में ठीक से नहीं है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m