रायपुर- पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. रमन सिंह ने कहा कि ये बदलापुर की राजनीति छत्तीसगढ़ में नहीं चलेगी. मुझे आश्चर्य हो रहा है. ऐसा व्यक्ति जिसे नान घोटाले में जमानत नहीं मिली है उसकी शिकायत पर जांच हो रही है. ये अद्भुत बात है कि जिसे अब तक गिरफ्तार हो जाना चाहिए था वह मुख्यमंत्री के इर्द गिर्द घूम रहा है. पहुना के आसपास घूम रहा है.
ऐसे व्यक्ति की शिकायत पर यदि जांच होती है, जो खुद इन्वॉल्व है. जो घोटाले में शामिल रहा तो ये जनता की निगाह में है. देश के निगाह में है कि छत्तीसगढ़ में किस तरह की गतिविधियां बढ़ रही है. नान घोटाले का आदेश सरकार ने दिया था. सरकार ने मामले का पर्दाफाश किया था. जिन्हें बेल नहीं मिला है उनकी शिकायत पर पूरे मामले में यू टर्न लेना समझ के परे है.
पनामा मामले पर कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी बनाई है, ये उन्हें नहीं मालूम. उन्होंने शराबबंदी के मामले में पिछले तीन दिनों में अपने इरादे को जनता के सामने रखने का प्रयास किया. शराबबंदी का जो नाटक कर रहे थे, उनके अंदर क्या है ये साफ हो गया. छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा मुद्दा तो यही है कि कांग्रेस ने जो घोषणा की है. उनका क्रियान्वयन कैसा हो रहा है.
मैं कह रहा हूँ सिर्फ दो महीने रुक जाइये. दो महीने बाद ठेकेदारों के हाथों शराब की दुकान होगी. गली-गली कोचिये घूमेंगे. जो स्थिति आज से पाँच-छह साल पहले नजर आती थी कि कोचिये शराब बेचते थे. जगह-जगह महिलाएं डंडे लेकर घूमती थी और जिस तरह आतंक और भय का राज कोचिये की वजह से होती थी वह लौट के आ रहा है. सरकार के दो नोटिफिकेशन 5 दिनों के अंदर जारी करके इन्होंने अपनी भावनाएं बता दी. शराबबंदी का नाटक करके कांग्रेस सरकार में आई है. सबसे बड़ा धोखा छत्तीसगढ़ की जनता, महिलाओं और युवकों के साथ होने वाला है. गांव-गांव में छोटे छोटे लोग घूमकर झोले में शराब बाटेंगे.