कौन हैं विनेश फोगाट के पति? जानें दोनों की लव स्टोरी
कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 32 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है
जिसमें पहलवान विनेश फोगाट का भी नाम है
कांग्रेस ने विनेश को जुलाना लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.
ऐसे में चलिए जानते है कि, कौन है विनेश फोगाट के पति
विनेश और सोमवीर राठी की पहले मुलाकात 2011 में हुई थी
दोनों रेलवे में नौकरी करते थे
दिसंबर 2018 में ही विनेश और सोमवीर ने शादी कर ली।
शादी में 7 फेरे लिए जाते हैं लेकिन विनेश और सोमवीर ने 8 फेरे लिए
इस कपल ने अपना आठवां फेरा "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ" को समर्पित था
सोमवीर राठी खुद भी रेसलर रह चुके हैं। सोमवीर का जन्म हरियाणा के सोनीपत में हुआ था
राठी ने कुश्ती की शुरुआत सोनीपत के खरखौदा में नर्सरी से की थी
एंटीलिया में राधिका मर्चेंट की पहली गणेश चतुर्थी, बहू का हाथ पकड़कर Nita Ambani ने किया पोज
Learn more