शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) को नपुसंक बताने पर बवाल मच गया है। बयान के बाद बीजेपी भड़क गई और थाने में इसकी शिकायत की। कार्यकर्ताओं ने क्राइम ब्रांच में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।

दिग्विजय सिंह के विवादित बयान के बाद आज देर शाम भाजपा कार्यकर्ता क्राइम ब्रांच पहुंची।  बीजेपी जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने निंदा करते हुए कहा कि दिग्विजय स्तरहीन राजनीति करते हैं। लगातार हमारे नेता के खिलाफ बयान देते हैं। गलत शब्दावली का उपयोग करते हैं। इसे लेकर आज हमने पुलिस में आवेदन दिया और वैधानिक कार्रवाई की मांग की। 

क्राइम ब्रांच एडिशनल DCP शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया है जिसमें दिग्विजय सिंह के खिलाफ शिकायत की गई है। मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के आधार पर कार्रवाई करेंगे।  

यह है पूरा मामला

शनिवार को भोपाल में माकपा कार्यालय में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिग्विजय ने कहा था कि अगर वीडी शर्मा को लगता है कि मैं आतंकवादी संगठनों का समर्थक हूं, तो ‘मुझे उनकी नपुंसकता पर अफसोस होता है।’ उन्होंने यह भी कहा था कि मुसलमानों, अनुसूचित जातियों (एससी) और अनुसूचित जनजातियों (एसटी) के बीच साक्षरता दर बराबर है, फिर भी सरकारी नौकरियों में मुसलमानों का प्रतिनिधित्व एससी/एसटी समुदायों की तुलना में ठीक से नहीं है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m