Chhattisgarh gets new Vande Bharat train: छत्तीसगढ़ में नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 15 सितंबर को झारखंड के जमशेदपुर से देश के अलग-अलग राज्यों के लिए 10 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. इसमें दुर्ग से विशाखापट्नम के बीच वंदे भारत ट्रेन भी शामिल हैं. बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम ने 6 सितंबर को ‘छत्तीसगढ़ को मिलने वाली है नई वंदेभारत’ शीर्षक के साथ इस खबर को आपके साथ साझा किया था, जिसपर आज मुहर लग गई.

बता दें कि अभी तक दुर्ग-विशाखापट्‌टनम् वाल्टेयर एक्सप्रेस ही एक ट्रेन थी, जो सीधे विशाखापट्टनम जाती थी. वहीं, वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने के बाद अब लोगों को दुर्ग से विशाखापट्टनम के लिए एक और नई ट्रेन मिल जाएगी.

इन रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी ट्रेन (Durg to Visakhapatnam Vande Bharat Train Stoppage)

ट्रेन के स्टॉपेज की बात करें, तो यह ट्रेन दुर्ग से रायपुर रेलवे स्टेशन, लखोली, महासमुंद, खरियार-रोड, कांटा-भांजी, टिटलागढ़, सिंगापुर-रोड, रायगड़ा, पार्वतीपुरम् और विजयानगरम रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

इन रूट्स पर चलेंगी 10 नई वंदे भारत ट्रेन

  • टाटानगर – पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • वाराणसी – देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • टाटानगर-ब्रह्मपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • रांची-गोड्डा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • आगरा-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • दुर्ग-वीएसकेपी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • हुबली-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • पुणे-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

गौरतलब है कि साल 2023 में प्रधानमंत्री मोदी ने बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत ट्रेन सेवा की शुरुआत की थी, यह ट्रेन बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर रुट पर चलने वाली पहली और देश की छठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस थी, इस ट्रेन की शुरुआत के बाद इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन शनिवार को छोड़कर दोनों छोर से संचालित होती है. जिसका रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और गोंदिया स्टेशनों में स्टॉपेज है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H