Stone Pelting On Ganpati Pandal In Surat: देशभर में इस समय गणेश उत्सव (Ganeshotsav) की धूम मची हुई है। वहीं सूरत के लालगेट इलाके के सैयदपुरा क्षेत्र में गणेश उत्सव के दौरान एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक गणेश पंडाल पर पथराव की घटना हुई है। इससे इलाके में तनाव फैल गया। घटना के बाद हिंदू समुदाय के लोगों ने थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद गुजरात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 साजिशकर्ता समेत 33 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आधी रात को घर-घर जाकर ताला तोड़कर पत्थरबाजों को ढूंढ निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पत्थर फेंकने का आरोप एक अल्पसंख्यक समुदाय के युवक पर लगाया गया है। इस घटना के विरोध में स्थानीय हिंदू युवाओं ने पुलिस चौकी का घेराव किया।
गणपति पंडाल में पथराव के बाद गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने घटनास्थल का दौरा किया और गणपति आरती में भाग लिया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि सूरत पुलिस टीम और गणेश मंडल के आयोजकों के साथ मिलकर, मैंने उसी गणेश पंडाल में गणेशजी की आरती और पूजा की, जहां पत्थरबाजी हुई थी। गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने इजानकारी दी कि मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 27 अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा देने में शामिल थे। शांति भंग करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।
इस दौरान मंत्री ने कहा कि आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा और आश्वासन दिया है कि पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। पुलिस ने बताया कि इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है। साथ ही हंगामे के दौरान जहां जरूरत थी, वहां लाठीचार्ज किया गया और आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया। जांच अभी चल रही है और सूरत के सभी क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जो भी शांति भंग करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Deepika Padukone: मां बनीं दीपिका पादुकोण, बेटी को दिया जन्म, पूरी हुई रणवीर की ख्वाहिश
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पथराव एक शरारती युवक ने किया था। उसने कथित तौर पर गणपति मंडप पर पत्थर फेंके थे। इस घटना के बाद नाराज स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी का घेराव किया और कड़ा विरोध जताया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और प्रशासन ने हालात पर करीबी नजर रखी हुई है।
पुलिस ने किया आंसू गैस का इस्तेमाल
सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने कहा कि कुछ लोगों ने गणेश पंडाल पर पथराव किया, जिसके बाद झड़प हो गई. पुलिस ने तुरंत उनको वहां से हटा दिया। इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है, जहां जरूरत थी, वहां लाठीचार्ज किया गया और आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया। शांति भंग करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। चारों तरफ करीब 1,000 पुलिसकर्मी तैनात हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें