विक्रम मिश्र, लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 73वीं पुलिस रेसलिंग क्लस्टर 2024 (73rd Police Wrestling Cluster 2024) के आयोजन में शामिल होने के लिए 35वीं बटालियन महानगर में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इसमें प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों को शुभकामनाएं देते हुए इस कार्यक्रम की सफलता की कामना की.

इस आयोजन में पुलिस के साथ SSB और अन्य विभाग के लोग भी मौजूद थे. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मंच से पुलिस को बेहतर कार्यप्रणाली के लिए सजग किया. वहीं पुलिस के अंतर्गत आने वाले सम्बंधित संस्थाओं को एक मात्र लक्ष्य देश की सुरक्षा के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित भी किया.

इसे भी पढ़ें : ‘योगी जी ये गुंडई है’…सत्ता के नशे में चूर हैं मंत्री सोमेंद्र तोमर, लोगों के प्लॉट तक जाने के रास्ते पर किया कब्जा! ‘बाबा’ का सिस्टम भी हुआ बहरा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून का इकबाल कायम करने और निष्पक्ष कार्रवाई करने के लिए पुलिसबलों को अपनी कार्यप्रणाली में लगातार सुधार करने की हिदायत दी.