एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. खिलाड़ी कुमार एक बार फिर से कॉमेडी में वापसी कर रहे हैं. अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस को सरप्राइज देते हुए एक्टर ने अपनी नई फिल्म ‘भूत बंगला’ (Bhooth Bangla) का फर्स्ट लुक शेयर किया है. इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिर से डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ काम करने जा रहे हैं. अक्षय और प्रियदर्शन की जोड़ी ने साथ में ‘हेरा फेरी’, ‘भागम भाग’ जैसी जबरदस्त कॉमेडी फिल्में दी हैं. ये फिल्म साल 2025 में रिलीज हो सकती है.

akshay-kumar-9

14 साल बाद फिर दिखेगी अक्षय और प्रियदर्शन की जोड़ी

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने खुद आज सोमवार को नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. साथ ही ‘भूत बंगला’ (Bhooth Bangla) से अपनी पहली झलक भी दिखा दिया है. ये फिल्म बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ के साथ मिलकर बन रही है. Read More – Indias Best Dancer 4 के मंच पर Urfi Javed ने लगाई आग, Terence Lewis के साथ मारे लटके झटके …

फर्स्ट लुक शेयर करते हुए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे जन्मदिन पर हर साल आपके इतने प्यार के लिए धन्यवाद! इस साल का जश्न ‘भूत बंगला’ के पहले लुक के साथ मना रहा हूं! मैं 14 साल बाद फिर से प्रियदर्शन के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं. ये ड्रीम कोलैबोरेशन लंबे समय से आ रहा था… इस अद्भुत जर्नी को आप सभी के साथ शेयर करने का इंतजार नहीं कर सकता. जादू के लिए बने रहे.’ Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

अक्षय और प्रियदर्शन की जोड़ी ने दिए कई हिट्स

बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और प्रियदर्शन ने पहली बार साल 2000 में साथ में काम किया था. इनकी कॉमेडी मूवी ‘हेरा फेरी’ जबरदस्त हिट हुई थी. इसके डायलॉग्स तो आज भी फेमस हैं. इसके बाद 2005 में ‘गरम मसाला’, 2006 में ‘भागम भाग’ और 2007 में ‘भूल भुलैया’ तो ब्लॉकबस्टर रही थीं. 2009 में ‘दे दना दन’ 2010 में ‘खट्टा मीठा’ बनाई. ये इन दोनों की साथ में आखिरी फिल्म थी. प्रियदर्शन ने 2021 में ‘हंगामा 2’ बनाई थी, जिसमें शिल्पा शेट्टी और परेश रावल सहित कई कलाकार नजर आए थे. इसके बाद अब वो अक्षय के साथ ‘भूत बंगला’ बना रहे हैं. वो एक और फिल्म पर काम कर रहे हैं, जो Oppam की रीमेक है. इसे हिंदी में बनाया जा रहा है और अभी इसका नाम तय नहीं हुआ है.