मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर)। उत्तर प्रदेश में भेड़िए के बाद अब मध्य प्रदेश में सियार का आतंक देखने को मिला है। मामला सीहोर जिले के बुधनी से सामने आया है। जहां सियार ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इस हमले में छह लोग घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, आज सोमवार को बुधनी के रेहटी नगर के आसपास के खेतों में सियार दिखाई दिया। देखते ही देखते सियार ने छह लोगों पर हमला कर दिया। जिसके बाद सभी घायलों को रेहटी के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर घायलों को नर्मदापुरम रेफर किया गया है।

ये भी पढ़ें: UP के बाद MP में भेड़िए का आतंक: सोते समय भेड़िया ने किया हमला, एक महिला समेत 5 घायल, अस्पताल में भर्ती

वहीं सियार के हमले की सूचना मिलते ही वन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। जानकारी मिलते ही वन विभाग के डिप्टी रेंजर हरीश महेश्वरी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और उन्हें तत्काल सहायता राशि दी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िया का आतंक देखने को मिला। जहां भेड़िए के हमले से कई लोगों की मौत हो चुकी है। यूपी में भेड़िए के बाद अब एमपी में सियार की दहशत देखने को मिल रही है।के

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m