लखनऊ. मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने 2015 में हुए रेल आंदोलन का जिक्र करते हुए अखिलेश पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने अपने भाई की हत्या का आरोप अखिलेश पर लगाया है. उनका कहना है कि अखिलेश की शह पर ही गोली चलाई गई है.
संजय निषाद ने कहा कि ‘अखिलेश यादव के शह पर गोरखपुर में मेरे भाई को गोली मारी गई थी. ये घटना 2015 में रेल आंदोलन के दौरान हुई थी. उस घटना में मुझे मुल्जिम बनाया गया था.’ वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी नेतृत्व में सरकार जनता के हित में निर्णय ले रही है.
इसे भी पढ़ें : Sultanpur Encounter : कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पहुंचे मंगेश यादव के घर, पुलिस पर लगाया एनकाउंटर की आड़ में हत्या का आरोप
निषाद ने आगे कहा कि योगी सरकार में जीरो टॉलरेंस पर काम हो रहा है. कलेक्ट्रेट सभागार में योजनाओं और विकासकार्यों की समीक्षा में उन्हाेंने कहा कि अधिकारी मछुआरा समाज के पात्र लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाएं. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक