स्पोर्ट्स डेस्क. मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच जारी है, जहां टीम इंडिया जीत से 2 विकेट दूर है. मैच में चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है, दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर 258 रन बना लिए हैं, पैट कमिंस अभी भी 61 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं, और नाथन लायन 6 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं.

जीत से 2 विकेट दूर टीम इंडिया

मेलबर्न टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 399 रन का टारगेट रखा, जिसका पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 258 रन बना लिए हैं, ऑस्ट्रेलिया अभी भी जीत से 141 रन पीछे है जबकि 2 बल्लेबाज ही बाकी हैं. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस अभी भी टीम इंडिया की जीत के सामने मजबूती से डटे हुए हैं.

कमिंस 61 रन बनाकर खेल रहे हैं, इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, शॉन  मार्श ने जरूर 44 रन बनाए लेकिन वो भी अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके. दूसरी पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों में रविंन्द्र जडेजा ने जहां 3 विकेट निकाले हैं तो वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि ईशांत शर्मा को 1 विकेट मिला.

टीम इंडिया की दूसरी पारी

टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 106 रन 8 विकेट पर घोषित की. दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल को छोड़कर टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर कुछ खास नहीं कर सका. दूसरी पारी में टीम इंडिया की ओर से मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए, मयंक ने पारी में 4 चौका और 2 सिक्सर  भी लगाया, इसके असाला युवा रिषभ पंत ने भी 43 गेंद में 33 रन की पारी खेली, पंत ने 1 सिक्सर और 3 चौका लगाया. इसके अलावा मैच के तीसरे ही दिन  टीम इंडिया के 5 बल्लेबाज आउट हो गए थे, कोहली और पुजारा अपना खाता भी नहीं खोल सके थे, रहाणे 1 और रोहित शर्मा 5 रन बनाकर आउट हो गए थे, हनुमा विहारी ने 13 रन बनाए थे.

पहली पारी में मिले 292 रन के बढ़त और दूसरी पारी में 106 रन के आधार पर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 399 रन का टारगेट रखा है. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों में पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 6 विकेट निकाले, 2 विकेट हेजलवुड को मिला.

पहली पारी का खेल

टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 443 रन 7 विकेट पर पारी घोषित की। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 151 रन पर ढेर हो गई.