कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सैम पित्रोदा के “पप्पू” वाले बयान पर तंज कसा है। मंत्री ने सवाल किया कि इससे पहले भी उन्होंने टिप्पणी की थी, वह सही था या गलत? वह सही बोलते हैं या गलत, यह वही तय करें। जीतू पटवारी के ‘राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए बीजेपी करोड़ों रुपए खत्म कर रही है’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, उन्होंने भी शायद करोड़ रुपए दिए होंगे। उन्हें कैसे मालूम की बदनामी करने में करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं। उन्हें झूठ बोलने की प्रैक्टिस है इसलिए वह बोल रहे हैं।

‘जाति-धर्म के आधार पर बांटने का काम कर रही कांग्रेस’ 

कांग्रेस की जातिगत जनगणना कराने के बयान पर मंत्री ने कहा कि कांग्रेस देश और प्रदेश को जाति-धर्म के आधार पर बांटने का काम कर रही है। वह राजनीतिक स्वार्थ के लिए यह सब करती है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी यह सब नहीं होने देगी। हर जाति-धर्म के हितों की रक्षा और सम्मान करने का काम हमारी पार्टी कर रही है। सरकार उस तरफ ही काम कर रही है। कांग्रेस का सिर्फ वोट बैंक आधार है। हमारा राष्ट्र का तिरंगा सर्वोपरि है। यही काम भारतीय जनता पार्टी का है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m