Rahul Gandhi USA Visit: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी तीन दिवसीय अमेरिका (Rahul Gandhi in America) दौरे पर है। इस दौरान अमेरिका की धरती से राहुल गांधी पीएम नरेन्द्र मोदी और बीजेपी पर लगाता हमला (Rahul Gandhi Attack on PM Narendra Modi) कर रहे हैं। वर्जीनिया (Virginia)के हर्नंडन में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (Indian Overseas Congress) के कार्यक्रम में सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर हमला किया है। कांग्रेस नेता 3 दिन के अमेरिका दौरे पर हैं। दूसरे दिन मंगलवार वे वॉशिंगटन पहुंचे। नेता विपक्ष के तौर पर उनका ये पहला विदेशी दौरा है।
राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी की भयनीति फौरन फुर्र हो गई है। जो डर पैदा करने में साल लगे, वह एक सेकेंड में गायब हो गया है। 56 इंच का सीना अब इतिहास बन चुका है।
GST Council: लगा झटका, अब 2 हजार से कम का किया ट्रांजेक्शन तो भी लगेगा GST, समझे पूरा हिसाब-किताब
रायबरेली सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी की डराने की रणनीति केवल चुनावों तक सीमित थी। BJP पर निशाना साधते हुए कहा, “बीजेपी यह नहीं समझती कि यह देश सबका है और भारत एक संघ है। संविधान में यह स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि ‘भारत, जो कि भारत संघ है, जिसमें विभिन्न इतिहास, परंपराएं, संगीत और नृत्य शामिल हैं। वे (BJP) कहते हैं कि यह संघ नहीं है, यह कुछ और है।
पीएम मोदी का 56 इंच का सीना बना इतिहासः राहुल गांधी
इसके साथ ही राहुल गांधी ने चुनावों के बाद के माहौल का जिक्र करते हुए कहा, “चुनाव के बाद कुछ बदल गया है। कुछ लोगों ने कहा ‘अब डर नहीं लगता, डर निकल गया’… मेरे लिए यह दिलचस्प है कि बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी ने इतना डर फैलाया। एजेंसियों का दबाव छोटे व्यवसायों पर डाला, और यह सब कुछ सेकंडों में गायब हो गया। इसे फैलाने में उन्हें सालों लग गए, लेकिन सब कुछ पल भर में खत्म हो गया. संसद में, मैं प्रधानमंत्री को सामने देखता हूं और कह सकता हूं कि मोदी जी का वह 56 इंच का सीना, ईश्वर से सीधा संबंध होने का दावा, वह सब अब इतिहास बन चुका है। उन्हें भी इस बात का अहसास है, भारत भी यह बात समझ चुका है और उनकी सरकार के लोग भी यह बात अच्छे से समझ चुके हैं।
यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के कार्यक्रम में भी साधा था निशाना
कांग्रेस सांसद ने इससे पहले यात्रा के पहले दिन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास (University of Texas at Austin) में छात्रो को संबोधित करते हुए भी पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने बेरोजगारी, शिक्षा और टेक्नोलॉजी के मुद्दों पर बात की। साथ ही उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि आखिर उन्हें ये यात्रा निकालने की जरूरत क्यों पड़ी।
भारत में गरीबी पर घेरा था केंद्र सरकार को
भारत में गरीबी पर पूछे गए सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि विश्व के कई हिस्सों में रोज़गार की समस्या गंभीर है, खासकर पश्चिमी देशों और भारत में। लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जहां यह समस्या नहीं है। चीन और वियतनाम जैसे देश निश्चित रूप से इस चुनौती का सामना नहीं कर रहे हैं। इसका एक मुख्य कारण उत्पादन का केंद्रीकरण है। अगर हम 1940, 50 और 60 के दशक के अमेरिका को देखें, तो वह वैश्विक उत्पादन का केंद्र था। उस समय हर वस्तु, चाहे कार हो, वॉशिंग मशीन हो या टीवी, सब कुछ अमेरिका में ही बनता था, लेकिन धीरे-धीरे उत्पादन अमेरिका से कोरिया, जापान और फिर अंततः चीन की ओर स्थानांतरित हो गया।
चीन की तारीफ में पढ़े थे कसीदे
राहुल गांधी ने कहा कि आज, चीन वैश्विक उत्पादन में सबसे आगे है. अमेरिका, यूरोप और भारत ने उत्पादन के विचार को छोड़ दिया और इसे चीन को सौंप दिया। उत्पादन का कार्य रोज़गार उत्पन्न करता है, लेकिन अब पश्चिमी देश और भारत केवल उपभोग को संगठित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। भारत को उत्पादन के विचार को फिर से समझने की जरूरत है। भारत में कुछ चुनिंदा लोगों को ही बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स और डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट दिए जाते हैं। उन्होंने कहा, “सिर्फ एक या दो लोगों को सारे पोर्ट्स और डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट्स सौंपे जा रहे हैं, जिसकी वजह से भारत में मेनुफैक्चरिंग सेक्टर की हालत खराब है।
RSS पर हमला बोला
कांग्रेस नेता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि RSS का मानना है कि भारत एक विचार है। हमारा मानना है कि भारत बहुत सारे विचारों से मिलकर बना है। हमारा मानना है कि हर किसी को सपने देखने की इजाजत मिले, बिना किसी की परवाह के। बिना उसका धर्म, रंग देखे बिना मौके मिलें। चुनाव में भारत के लाखों लोगों को साफ तौर से पता चला कि प्रधानमंत्री संविधान पर हमला कर रहे थे। मैं जो बाते कर रहा हूं वह संविधान में है। राज्यों का संघ, भाषा का सम्मान, धर्म का सम्मान।’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें