Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता में 9 अगस्त को महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर के विरोध में जूनियर डॉक्टर्स (Junior Doctors) एक महीने से हड़ताल पर बैठे हुए हैं। सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने डॉक्टरों को तुरंत का पर लौटने का आदेश दिया था। वहीं डॉक्टरों ने सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के मानने से इंकार कर दिया है। जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि न्याय नहीं मिलने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
बता दें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (RG Kar Medical College And Hospital) में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान ममता सरकार ने सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि डॉक्टरों के काम नहीं करने से पिछले एक महीने में 23 मरीजों की मौत हो चुकी है। साथ ही लोगों को काफी असुविधा हो रही है। कई काम पेंडिंग है।
इसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कानून अपना काम कर रही है। हम खुद पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए नजर रखे हुए हैं। सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने प्रदर्शनकारी चिकित्सकों को मंगलवार शाम पांच बजे तक काम पर लौटने का निर्देश दिया और उन्हें आश्वासन दिया कि अगर वे काम पर लौटते हैं, तो उनके खिलाफ कोई प्रतिकूल कार्रवाई नहीं की जाएगी।
शीर्ष न्याय़ालय ने मंगलवार शाम तक सभी हड़ताली डॉक्टरों को काम पर लौटने का आदेश दिया। साथ ही काम पर नहीं लौटने वाले डॉक्टरों के खिलाफ राज्य सरकार को कार्रवाई की छूट दी। इसके बाद भी डॉक्टरों ने काम पर लौटने से इंकार कर दिया है।
राज्य के स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक के खिलाफ निकालेंगे रैली
प्रदर्शनकारी चिकित्सकों ने राज्य के स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक (डीएचई) के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि वे मंगलवार दोपहर को साल्ट लेक स्थित स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय ‘स्वास्थ्य भवन’ तक एक रैली भी निकालेंगे। प्रदर्शनकारी चिकित्सक ने यहां अपने शासी निकाय की एक बैठक के बाद पीटीआई-भाषा से कहा, ‘हमारी मांगें पूरी नहीं हुई हैं और मृतका को न्याय नहीं मिला है। हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे और काम पर नहीं लौटेंगे। हम चाहते हैं कि स्वास्थ्य सचिव और डीएचई इस्तीफा दें. हम कल दोपहर को स्वास्थ्य भवन तक रैली निकालेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H