दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के पहले मैच में किसी भी टीम में जगह नहीं बना पाने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के दूसरे मैच में रिंकू सिंह (Rinku Singh) खेलते नजर आने वाले हैं. रिंकू को इंडिया बी में मौका मिला है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के कारण इंडिया बी के कुछ खिलाड़ी आगामी दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) मैचों में नहीं खेल पाएंगे. रिंकू सिंह टेस्ट टीम में नहीं हैं, इसलिए अब ये खिलाड़ी इंडिया बी के लिए खेलता नजर आएगा. दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में जब रिंकू को जगह नहीं मिली तो खिलाड़ी काफी गुस्से में नजर आए. हालांकि, अब चयनकर्ताओं ने उन्हें मौका दिया है.
Rinku Singh की ओर से आई ये प्रतिक्रिया
बता दें कि इंडिया-बी में जगह पाकर रिंकू सिंह (Rinku Singh) बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरे काम के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है और मैं बहुत खुश हूं कि मुझे दलीप ट्रॉफी में मौका मिला. जब शुरुआत में टीम की घोषणा की गई और मुझे नहीं चुना गया तो मैं बहुत निराश हो गया. लेकिन आज मैं बहुत खुश हूं और इंडिया बी के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने माना कि घरेलू क्रिकेट में उनका खराब प्रदर्शन उनके खिलाफ गया और इसी वजह से उन्हें दलीप ट्रॉफी में जगह नहीं दी गई. रिंकू सिंह ने रणजी ट्रॉफी में ज्यादा मैच नहीं खेले, उन्होंने सिर्फ 2-3 मैचों में ही हिस्सा लिया. हालांकि, रिंकू को उम्मीद थी कि वह अगले दौर के मैच में खेलेंगे और वैसा ही हुआ. Read More – Indias Best Dancer 4 के मंच पर Urfi Javed ने लगाई आग, Terence Lewis के साथ मारे लटके झटके …
रिंकू सिंह का शानदार है रिकॉर्ड
बता दें कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) का फर्स्ट क्लास करियर शानदार रहा है. लोग उन्हें टी20 विशेषज्ञ मानते हैं लेकिन वह उससे भी बेहतर लाल गेंद के खिलाड़ी हैं. रिंकू ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुल 47 मैच खेले हैं और उनके नाम 3173 रन हैं. रिंकू का बल्लेबाजी औसत 54 से ज्यादा है. उनके नाम 7 शतक और 20 अर्धशतक भी हैं. रिंकू सिंह (Rinku Singh) में बड़े प्रारूपों में बड़े रन बनाने की क्षमता है और इंडिया बी टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. अगले मैच में इंडिया बी का मुकाबला इंडिया सी से होगा. यह मैच 12 सितंबर से शुरू होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक