शब्बीर अहमद, भोपाल। उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में भी खूखांर भेड़ियों ने अपना आतंक मचा रखा है। बीते दिनों एमपी के खंडवा जिले में भेड़िया ने 5 लोगों को घायल किया था तो अब तक सीहोर जिले के रेहटी में भेड़िए की दहशत देखने को मिल रही है। भेड़ियों ने तीन दिन में 11 लोगों पर अटैक किया है। फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
सीहोर में छह घायल
सीहोर के रेहटी से तीन किलोमीटर दूर सागौनिया गांव के समीप लोग खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान से सियार आया और इन पर टूट पड़ा। इन लोगों ने सियार को भगाने का प्रयास किया, लेकिन सियार उलटा इन पर ही झपट्टा मार रहा था। हमले में छह लोग, कृष्णा बाई (40) अनुराम (31), मनोज वर्मा (43), शैलेन्द्र (34), अजीत सिंह (44), वष्ज्र्ञीय लखनलाल (59) को घायल कर दिया। कृष्णा बाई और अनुराग की हालत गंभीर होने पर नर्मदापुरम रेफर किया गया।
ये भी पढ़ें: UP के बाद MP में भेड़िए का आतंक: सोते समय भेड़िया ने किया हमला, एक महिला समेत 5 घायल, अस्पताल में भर्ती
वन विभाग के डिप्टी रेंजर हरीश महेश्वर ने बताया कि सियार ने 6 लोगों पर किया है। घायलों को पहले रेहटी अस्पताल ले जाया गया, जहां से दो लोगों की हालत गंभीर होने पर नर्मदपुरम रेफर किया गया है।
खंडवा में सोते हुए लोगों पर किया था हमला
तीन दिन पहले ही खंडवा जिले के खालवा तहसील के मलगांव में रात को भेड़िए ने सोते परिवार पर अचानक से हमला बोल दिया। भेड़िए ने इस दौरान एक महिला सहित पांच लोगों को घायल किया था। सभी घायलों को खंडवा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। भेड़िए ने लोगों को हाथ, पैर व सिर पर हमला किया है। जंगली जानवर के आतंक के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
ये भी पढ़ें: UP में भेड़िए के बाद MP में सियार, इंसानों और जानवरों में आर-पार! सियार के हमले से 6 घायल, अस्पताल में भर्ती
3 दिन में 11 लोगों पर हमला
मालूम हो कि खूखांर भेड़ियों ने महज 3 दिन में 11 लोगों पर हमला किया है। पहले खंडवा जिले में सोते हुए परिवार पर हमलाकर 5 लोगों को घायल किया था तो अब रेहटी में खेत में काम कर रहे 6 लोगों को घायल किया है। भेड़ियों के हमलों के बाद दोनों ही गांवों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक