कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने के कारण रोज रोज सड़क हादसे (Road accident) हो रहे हैं। सड़क हादसों में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला प्रदेश के जबलपुर जिले (Jablpur district) का है जहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत (Two died) हो गई है।

नरेन्द्र मोदी किसान हितैषी प्रधानमंत्रीः कृषि मंत्री शिवराज बोले- मिनिमम सपोर्ट प्राइज पर सोयाबीन खरीदेंगे

जानकारी के अनुसार सड़क हादसे अलसुबह जबलपुर जिले के सिहोरा थाना अंतर्गत मोहला बाईपास की है। सड़क किनारे खड़े हाईवे में एक तेज रफ्तार कार जा घुसी। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और वाहन में फंसे लोगों के शव को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों शव को पीएम के लिए भेज दिया है। जानकारी सूर्यकांत शर्मा, एएसपी ने दी।

‘दिग्विजय ने बुढ़ापे में की शादी, बेटे का हो DNA टेस्ट…’, BJP एससी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने की मांग…

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m