लखनऊ.बसपा सुप्रीमो मायावती ने आरक्षण को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिए गए बयान पर हमला बोला है. मायावती ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस वर्षों से SC, ST, OBC के आरक्षण को खत्म करने के षड्यंत्र में लगी है. कांग्रेस के सर्वेसर्वा राहुल गांधी के इस नाटक से भी सर्तक रहें.

मायावती ने (X) पर लिखते हुए कहा, ‘केंद्र में काफी लंबे समय तक सत्ता में रहते हुए कांग्रेस पार्टी की सरकार ने ओबीसी आरक्षण को लागू नहीं किया और ना ही देश में जातीय जनगणना कराने वाली यह पार्टी अब इसकी आड़ में सत्ता में आने के सपने देख रही है. इनके इस नाटक से सचेत रहें जो आगे कभी भी जातीय जनगणना नहीं करा पाएगी.’

इसे भी पढ़ें- ‘केशव चाचा न्याय करो’… शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने डिप्टी CM मौर्य के घर का किया घेराव, कहा- सरकार चाहती तो…

आगे मायावती ने कहा, ‘अब कांग्रेस के सर्वेसर्वा राहुल गांधी के इस नाटक से भी सर्तक रहें जिसमें उन्होंने विदेश में यह कहा है कि भारत जब बेहतर स्थिति में होगा तो हम SC, ST, OBC का आरक्षण खत्म कर देंगे. इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस वर्षों से इनके आरक्षण को खत्म करने के षड्यंत्र में लगी है.’

इसे भी पढ़ें- ‘योगी के क्षेत्र में माफिया राज’! अवैध खनन रोकने खनन अधिकारी ने दी दबिश, फिर दबंगों ने टीम से की मारपीट, खोखले हैं ‘बाबा’ के कानून व्यवस्था के दावे

मायावती ने ये भी कहा, ‘इन वर्गों के लोग कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के दिए गए इस घातक बयान से सावधान रहें क्योंकि यह पार्टी केन्द्र की सत्ता में आते ही, अपने इस बयान की आड़ में इनका आरक्षण जरूर खत्म कर देगी. ये लोग संविधान व आरक्षण बचाने का नाटक करने वाली इस पार्टी से जरूर सजग रहें.’

इसे भी पढ़ें- वाह रेल मंत्री जी! ट्रेन में झरने की सुविधा… AC कोच की छत से अचानक बहने लगा पानी, रेलवे हो रही ट्रोल, देखें VIDEO

मायावती ने आगे कहा, ‘कांग्रेस की शुरू से ही आरक्षण-विरोधी सोच की रही है. केंद्र में रही इनकी सरकार में जब इनका (SC, ST, OBC) आरक्षण का कोटा पूरा नहीं किया गया तब इस पार्टी से इनको इंसाफ ना मिलने की वजह से ही बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर ने कानून मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. लोग सावधन रहें.

इसे भी पढ़ें- पति, पत्नी और खूनीखेलः हसबेंड ने बीवी से इस चीज के लिए की लड़ाई, फिर ‘जान’ की ले ली जान, चौका देगी कत्ल की वजह…

मायावती ने आगे ये भी कहा, कुल मिलाकर, जब तक देश में जातिवाद जड़ से खत्म नहीं हो जाता है तब तक भारत की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर होने के बावजूद भी इन वर्गों की सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक हालत बेहतर होने वाली नहीं है. जातिवाद के समूल नष्ट होने तक आरक्षण की सही संवैधानिक व्यवस्था जारी रहना जरूरी है.’