कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अतिक्रमण हटाने गई अधिकारी-कर्मचारियों को उस समय उलटे पांव लौटना पड़ा जब लोगों ने उन पर पथराव कर दिया। अधिकारी कर्मचारी कब्जा हटाए बिना वापस लौट गए। मामले की रिपोर्ट थाने में लिखाई गई है।

दरअसल ग्वालियर विकास प्राधिकरण की जमीन से अतिक्रमण हटाने अधिकारी-कर्मचारी दलबल के साथ पहुंचे थे। खबर है कि कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों ने दल पर पथराव कर दिया। अतिक्रमणकारियों ने ग्वालियर विकास प्राधिकरण (GDA) अधिकारी कर्मचारियों पर पथराव कर दिया। घटना शहर के शताब्दीपुरम इलाके के फेज-4 की है। पथराव की सूचना पर महाराजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामला शांत कराया। ग्वालियर विकास प्राधिकरण की शिकायत पर पुलिस ने पथराव करने वाले लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मंत्री सिंधिया का राहुल गांधी पर प्रहारः बोले- चीन उनके मन मंदिर में रच बस गया, कांग्रेस पार्टी मांगे माफी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m