Operation Bhediya. यूपी के बहराइच जिले की महसी तहसील के 50 गांवों में आदमखोर भेड़ियों का आतंक जारी है. ये आदमखोर भेड़िए दस की जान ले चुके हैं और 50 को घायल चुके हैं. चार आदमखोर भेड़ियों को पहले पकड़ा जा चुका है. भेड़ियों के झुंड में शामिल पांचवे भेड़िए को आज सुबह वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है. अब वन विभाग को झुंड का मुखिया अल्फा नाम का भेड़िया की तलाश है.
आदमखोर भेड़ियों के झुंड में शामिल एक भेड़िए को आज सुबह 6.15 बजे महसी तहसील के सिसैया चूणामणि गांव के हरबख्शसिंह पुरवा के पास पकड़ लिया गया. यह मादा भेड़िया है. यह पिछले करीब डेढ़ महीने से महसी तहसील के 50 गांव में आतंक का पर्याय बने छह भेड़ियों के झुंड का 5वां सदस्य है. अब इस झुंड का आखिरी भेड़िया बच गया है और वह अल्फा भेड़िया हो सकता है.
इसे भी पढ़ें – पकड़ा गया एक और आदमखोरः पांचवें भेड़िए को वन विभाग ने पिंजरे में किया कैद, अब भी एक पकड़ से बाहर
झुंड का मुख्या की तलाश जारी
बता दें कि इससे पहले वन विभाग की टीम ने गत 29 अगस्त को झुंड में शामिल चौथे भेड़िए को पकड़ा था. आज सुबह एक भेड़िया जाल में फंस गया. उसे हमने पिंजरे में कैद कर लिया. यह एक मादा भेड़िया है. उसका जोड़ीदार नर भेड़िया मौके से भाग निकला है, जो भाग निकला है शायद वही इस झुंड का मुख्य भेड़िया अल्फा है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक