स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज कर ली है। मैच में भारतीय टीम ने 137 रन से बड़ी जीत हासिल की।

137 रन से जीता भारत

मैच में चौथे दिन का खेल जैसे ही शुरू हुआ, टीम इंडिया जीत से 2 विकेट से दूर थी, सबकी नजर भारतीय टीम के जीत पर थी। और मैच में पांचवें दिन का खेल जैसे ही शुरू हुआ टीम इंडिया ने मैच में 137 रन से जीत हासिल कर ली।

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 399 रन का टारगेट रखा था। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी दूसरी पारी में 261 रन बनाकर ढेर हो गई।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिन्स ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाये। शॉन मार्श ने 44 रन की पारी खेली।

दूसरी पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और रविन्द्र जडेजा ने 3-3 विकेट हासिल किए, तो वहीं इशांत, और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट हासिल किए।

इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 443 रन बनाये, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 151 रन पर सिमट गई,और टीम इंडिया ने बड़ी बढ़त हासिल की । और फिर टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 106 रन 8 विकेट पर घोषित कर दी। और पहली पारी में बढ़त के आधार पर 399 रन का टारगेट रखा।

बुमराह बने मैन ऑफ द मैच

मैच शानदार गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह मैन ऑफ द मैच बने, बुमराह ने मैच की पहली पारी में 6 विकेट हासिल किए, तो वहीं दूसरी पारी में 3 विकेट निकाले।

भारत सीरीज में आगे

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 4 मैच की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है।