Amit Shah Attack On Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी तीन दिवसीय अमेरेिका दौरे पर हैं। राहुल गांधी के अमेरिका में दिए जा रहे बयानों पर बीजेपी का हमला जारी है। अब आरक्षण (Reservation) पर राहुल गांधी के दिए बयान पर गृहमंत्री अमित शाह भड़क गए हैं। शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने देश से आरक्षण को समाप्त करने की बात कह कर कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा एक बार फिर से देश के सामने लाने का काम किया है। जब तक भाजपा है, आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता और देश की एकता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता है।

इश्कबाज शिक्षक: पढ़ाने की जगह क्लास रूम में महिला के साथ गंदी हरकत कर रहा था शिक्षक, खुद ही वीडियो बनाकर वायरल किया – School Viral Video

शाह नेसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “देश विरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है। चाहे जम्मू-कश्मीर में JKNC के देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो। राहुल गांधी ने हमेशा देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया है।

सिखों पर राहुल गांधी के बयान से गदगद हुआ खालिस्तानी आतंकी पन्नू- Gurpatwant Singh Pannun

शाह ने आगे लिखा कि भाषा से भाषा, क्षेत्र से क्षेत्र और धर्म से धर्म में भेदभाव लाने की बात करना राहुल गांधी की विभाजनकारी सोच को दर्शाता है। राहुल गांधी ने देश से आरक्षण को समाप्त करने की बात कह कर कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा एक बार फिर से देश के सामने लाने का काम किया है। मन में पड़े विचार और सोच किसी न किसी माध्यम से बाहर आ ही जाते हैं. मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि जब तक भाजपा है, आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता और देश की एकता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता।

Ilhan Omar: अमेरिका में राहुल गांधी ने भारत विरोधी इल्हान उमर से की मुलाकात, जानिए कौन ये महिला जिनसे से मुलाकात के बाद कांग्रेस सासंद विवादों में घिरे

राहुल गांधी ने क्या कहा था

दरअसल राहुल गांधी ने 10 सितंबर 2024 को जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों से बातचीत के दौरान आरक्षण से जुड़े एक सवाल पर कहा था कि कांग्रेस आरक्षण खत्म करने के बारे में तब सोचेगी जब सही समय होगा, जोकि अभी नहीं है। उनसे पूछा गया था कि भारत में आरक्षण कब खत्म होगा। इसके जवाब में राहुल ने आगे कहा, “जब आप वित्तीय आंकड़ों को देखते हैं, तो आदिवासियों को 100 रुपये में से 10 पैसे मिलते हैं, दलितों को 100 रुपये में से 5 रुपये मिलते हैं और ओबीसी को भी लगभग इतनी ही रकम मिलती है। असलियत यह है कि उन्हें भागीदारी नहीं मिल रही है। भारत के हर एक बिजनेस लीडर की सूची देखें। मुझे आदिवासी, दलित का नाम दिखाएं। मुझे ओबीसी का नाम दिखाएं। मुझे लगता है कि शीर्ष 200 में से एक ओबीसी है।

महिला डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट में मिला 151 ग्राम वीर्य: पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर डॉक्टर बोले- यह एक शख्स का होना असंभव, बड़ा सवाल- तो क्या कोलकाता रेप केस गैंगरेप है? – Kolkata Doctor Rape-Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H