रायपुर. छत्तीसगढ़ में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राजधानी रायपुर की बात करें तो पारा पिछले दस सालों के रिकार्ड को तोड़ते हुए लुढककर 8.9 डिग्री सेल्सियस तक  पहुंच गया है. वहीं अंबिकापुर में न्यूनतम तामपान 4.4 डिग्री सेल्सियस तो पेंड्रा रोड में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में शीतलहर का भी असर नजर आ रहा है. आने वाले दो दिनों तक शीतलहर बना रहेगा. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, हिमालय की ओर से ठंडी हवा चलने के कारण प्रदेश में ठंड पड़ रही. ऐसी स्थिति अगले दो-तीन दिनों तक बनी रहेगी. वहीं रायपुर में 2008 से 2018 तक न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के नीचे नहीं गिरा था, लेकिन रविवार को 8.9 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंचने के साथ यह रिकार्ड टूट गया.

1902 में 3.9 डिग्री सेल्सियस तक गिरा था पारा

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायपुर में न्यूनतम तापपान का रिकार्ड 29 दिसंबर 1902 में दर्ज किया गया था, जब पारा 3.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं बीते दस सालों के दौरान न्यूनतम तापमान कभी भी 9 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं गिरा है. वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो 2 दिसंबर 2015 को 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था.